सलाह है तुम्हें कि मोहब्बत करो तो ऐसी कि ये जहाँ आबाद कर दोवो ढूंढें तुमको दर-बदर, फिर हर ज़र्रा अपना यूँ बर्बाद कर दो रूठो तुम मनाऊँ मैं, वो बातें बहुत पुरानी हैंजो मैं रूठूँ तो तुम प्यार नया ढूंढ कर , आशिकाना अपना अंदाज़ कर दो जन्मों-जन्मों की कसमें खाने का वक़्त कहाँ…
भिंडी की सब्जी
भिंडी की सब्जी मुझे बहुत पसंद है माँ हमेशा कहती है भिंडी को धोकर फिर अच्छी तरह पोंछ कर तब काटना चाहिए चाकू पर चिपचिपाहट नहीं रहती आज कई महीनो बाद घर आई तो माँ ने कहा भिंडी बनाती हूँ तेरे लिए और लाकर रख दी मेरे सामने पानी में डाली हुई भिंडी बड़ी शिद्दत…
The Irony of My Life
I want to travel the world but inside my home, You’re my family, I want you to know! I want to open up but I chose to stay silent, Why? I just don’t know! Maybe I’m disguised as an extrovert, trapped in a fake world. I can see a dessert, Drizzled with snow, Though, It’s…
Happy Birth Day Mommy!!
माँ एक शब्द नहीं, गहरा विचार है तेरा हिस्सा हैं हम तू हमारा पूरा संसार है जितना आपने कर दिया हमारे लिए उतना हम कभी कर नहीं पाएंगे पर जब तक सांस है शरीर में आपके लिए कुछ करते ही जाएंगे बाकी कोई गारंटी नहीं पर आपके अच्छे बच्चे बनकर दिखाएंगे आज जो हैं हम…
चल आज धूम मचाते हैं
चल आज धूम मचाते हैं, फिर से आज पुराने यारों को घर बुलाते हैं। कही खो से गए हैं सब के सब, आज फिर उन बिछड़े पंछियों को दोबारा मिलाते हैं। न जाने कहा उड़ रहे होंगे वो, जो कल एक साथ फड़फड़ाया करते थे, कल तक जिनका घर पर ताँता लगा रहता था,…
ना का मतलब… ना
मैं दामन थामे बैठी हूँया चोली बिछाए बैठी हूँमैं महलों के चौबारों में हूँया कोटों पर आशियाना लुटाए बैठी हूँना लिखना किस्से जिस्म पर मेरेगर मैं ना कहाए बैठी हूँ मैं बिक कर आई साथ तेरेया तेरे संग ब्याहे बैठी हूँमैं कल की नई नवेली हूँया दशकों पहले आए बैठी हूँना लिखना किस्से जिस्म पर…